नैनीताल: पैसे के लिए बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ भवाली इलाके के नगरीगाँव में एक शराबी बेटे ने पैसों के लिए अपने ही 65 वर्षीय पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

यह भी पढ़ें 👉  13 नए आपदा सायरनों का लोकार्पण: सीएम ने बताया 'अहम कदम', पर जमीन पर नहीं सुनाई दी आवाज

जानकारी के अनुसार, शनिवार को नगरीगाँव के कैलाश व्यू इलाके में सचिन नामक युवक ने अपने पिता राजकुमार से कुछ रुपये माँगे। पिता के मना करने पर सचिन को इतना गुस्सा आया कि उसने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा नशे का आदी है।

यह भी पढ़ें 👉  चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

 

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के मौके पर पहुँचते ही आरोपी सचिन ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि आरोपी सचिन ने पैसों के लिए अपने पिता की हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा विधायक बंशीधर भगत का पुलिस के खिलाफ धरना, कोतवाली स्टाफ बदलने की मांग
Ad Ad Ad