नैनीताल : यहां पिता-पुत्री ने जहर खाकर की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ पर पिता पुत्री ने आपसी विवाद के चलते खौफनाक कदम उठाया है जिसके चलते दोनों की जिंदगी चली गई वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक युवती की मां पहले ही इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कारवाई जारी है। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, 10 जुलाई तक जारी रहेगा मॉनसून का दौर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के कालाढूंगी मार्ग के बजून गांव के निवासी 45 वर्षीय गोपाल दत्त जोशी और उनकी 21 वर्षीय पुत्री भावना (भाग्यश्री) के बीच बीते शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इतना ही नहीं बल्कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पिता पुत्री ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जैसे ही इस बात की भनक आसपास के लोगों को लगी तो वह तुरंत सुबह उठकर गोपाल दत्त के घर पहुँचे जहाँ पर उन्होंने पिता पुत्री को अचेत अवस्था में पड़ा पाया जिसे देख कर उनके होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था और कमरे से कीटनाशक दवाई की दुर्गंध आ रही थी। तभी स्थानीय लोग दोनों घायलो को लेकर तुरंत नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे जहाँ पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गोपाल जोशी काश्तकार थे जिनकी बेटी भावना नैनीताल के कॉलेज में ही पढती थी जबकि गोपाल का बेटा दिल्ली की निजी कंपनी में कार्य करता है।

यह भी पढ़ें 👉  लूडो खेलने को कहने पर उपजे विवाद में दोस्त ने सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

बताते चलें करीब 18 साल पहले भावना की मां ने भी जहर खाकर अपनी जिंदगी को तबाह किया था और अब पिता पुत्री ने खौफनाक कदम उठाया है। बरहाल दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ ने ₹62.50 लाख की क्रिप्टो ठगी का आरोपी तमिलनाडु से दबोचा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें