नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी शोरूम चोरी का किया खुलासा: तीन स्कूटियों सहित पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

नैनीताल/हल्द्वानी: हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बालाजी मोटर्स शोरूम से चोरी हुई तीन स्कूटियों के मामले में नैनीताल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तीनों चोरी की गई स्कूटियाँ बरामद कर ली हैं।


🚨 घटना और शिकायत

  • शोरूम: बालाजी मोटर्स, रामपुर रोड, हल्द्वानी।

  • शिकायतकर्ता: राजेश बंसल (शोरूम मालिक)।

  • चोरी की सूचना: 13 दिसंबर को राजेश बंसल ने तहरीर दी कि 12 दिसंबर को स्टॉक मिलान के दौरान शोरूम से तीन स्कूटी एक्टिवा और कई स्पेयर पार्ट्स कम पाए गए।

  • पहचान: शोरूम के सीसीटीवी फुटेज में 11/12 की रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर ताला खोलकर अंदर जाता दिखाई दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दो BJP विधायकों के बीच रस्साकशी: 'हरे पुल' के निर्माण को लेकर विवाद

🚓 आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी

  • जांच: कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया।

  • गिरफ्तारी: 14 दिसंबर को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी हिमांशु को चोरी की गई तीनों स्कूटियों के साथ हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया।

  • आरोपी का विवरण:

    • नाम: हिमांशु

    • उम्र: 23 वर्ष

    • पता: निवासी जेके पुरम, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल।

    • मूल निवास: C-426, नन्दग्राम, थाना नन्दग्राम, जिला गाजियाबाद, उ०प्र०।

  • बरामदी: चोरी की गई तीनों स्कूटी एक्टिवा बरामद।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़: अवैध RBM खनन और ध्वनि प्रदूषण पर कृष्णा स्टोन क्रेशर सीज

💼 पूर्व कर्मचारी निकला चोर

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हिमांशु पूर्व में इसी शोरूम में काम कर चुका है। पुलिस अब आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ के गगन सिंह कुंवर बने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर