नैनीताल: नैनीताल एसओजी (SOG) और काठगोदाम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चरस की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक किलो 133 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो लाख रुपये आँकी जा रही है।
🔎 घटना और गिरफ्तारी
- सूचना: एसओजी टीम को देर रात सूचना मिली थी कि काठगोदाम क्षेत्र में पहाड़ों से चरस की सप्लाई होने वाली है।
- कार्रवाई स्थल: कॉल टैक्स नहर कवरिंग रोड, राजू सर्विस सेंटर के पास, काठगोदाम।
- बरामदगी: सघन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध दिखने पर रोके गए दोनों युवकों से कुल 1 किलो 133 ग्राम चरस बरामद हुई।
- आरोपियों की पहचान:
- सोनू साहू (निवासी धर्मशाला, इंद्रानगर, वनभूलपुरा)।
- कैलाश चंद्र (निवासी पिनरा छोटा कैलाश, भीमताल)।
💬 पूछताछ में खुलासा
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों से चरस लाकर हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में ऊँचे दाम पर बेचा करते थे।
⚖️ पुलिस की कार्रवाई
- मुकदमा: आरोपियों के खिलाफ थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
- आगे की प्रक्रिया: एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। ये आरोपी पहाड़ों से चरस लाकर हल्द्वानी में खपाने की फिराक में थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

