नैनीताल: एसएसपी की सख्ती, 4 पुलिसकर्मी निलंबित और लाइन हाजिर
हल्द्वानी: नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी में पुलिस अधिकारियों और विवेचकों के साथ बैठक की, जिसमें विवेचना कार्यों में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की गई। एसएसपी ने दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया और दो अन्य को लाइन हाजिर किया।
विवेचना में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए एसएसपी ने उपनिरीक्षक हरजीत सिंह राणा और अपर उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह को तुरंत निलंबित कर दिया। इसके अलावा, उपनिरीक्षक मोहम्मद युनुस और उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी मीणा ने सभी विवेचकों को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही तय की जाएगी।
एसएसपी के अहम निर्देश
एसएसपी ने सभी अधिकारियों को गुमशुदगी के मामलों में गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला गुमशुदगी के मामलों का डेटा पोर्टलों पर दर्ज करना और उनका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने न्यायालयों में लंबित मामलों के जल्द निस्तारण और सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए हैं, ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही, नैनीताल एसएसपी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देश पर चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी को भी लाइन हाजिर कर दिया था। यह कार्रवाई ई-साक्ष्य ऐप पर विवेचना का ऑनलाइन काम पूरा न करने पर की गई थी। इस तरह, एसएसपी मीणा ने लगातार कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करने का सख्त संदेश दिया है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें