नंदादेवी राजजात यात्रा: आठ माह पहले तैयारियां शुरू, 10 पड़ावों पर बनेगी 500+ वाहनों की पार्किंग

खबर शेयर करें -

देहरादून/पौड़ी: हिमालयी क्षेत्र की सबसे लंबी 280 किमी पैदल नंदादेवी राजजात यात्रा के आयोजन में अब केवल आठ माह का समय शेष है। इस विशाल यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले हजारों यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सरकारी अमला सक्रिय हो गया है। शासन-प्रशासन ने यात्रा के मुख्य पड़ावों पर वाहनों की पार्किंग और विश्राम गृहों की बुनियादी सुविधाएं जुटाने पर विशेष जोर दिया है।


🅿️ पार्किंग और विश्राम गृहों की योजना

यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या वाहनों की पार्किंग को देखते हुए, RWD (ग्रामीण कार्य विभाग) को पार्किंग स्थल तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • कुल स्वीकृति: तकनीकि मूल्यांकन समिति (TAC) द्वारा यात्रा के पड़ावों पर वाहन पार्किंग हेतु ₹765.63 लाख की स्वीकृति दी गई है।

  • लक्ष्य: 10 स्थानों पर विश्राम गृह और हॉल के साथ कुल 500 से अधिक वाहनों के पार्किंग की सुविधा तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

📍 पड़ावों पर स्वीकृत कार्य और लागत

नंदानगर, कर्णप्रयाग, थराली, देवाल और नारायणबगड़ जैसे सुगम पड़ावों पर जल्द ही अस्थाई और स्थाई वाहन पार्किंग तथा विश्राम गृह बनाने का काम शुरू होगा।

पड़ाव क्षेत्र स्थान का नाम सुविधा का विवरण (क्षमता) स्वीकृत लागत (लाख रु.)
कर्णप्रयाग सेम-तोप सामुदायिक हॉल + 27 वाहनों की पार्किंग ₹303.65
कर्णप्रयाग नौटी 85 दुपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग ₹42.39
नंदानगर कनोल (मुख्य पड़ाव) स्थाई सतह पार्किंग (30 वाहन) ₹33.65
नंदानगर रामणी सतह पार्किंग (30 वाहन) ₹31.00
नंदानगर आला अस्थायी सतह पार्किंग (13 वाहन) ₹18.30
थराली राजकीय पॉलीटेक्निक कुलसारी 88 वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग ₹5.59
थराली चेपड़ों (शहीद इंटर कॉलेज) विश्राम गृह + 8 वाहनों की पार्किंग ₹71.56
देवाल सरकोट विश्राम गृह + 70 दुपहिया/बड़े वाहनों की पार्किंग ₹115.21 (उच्चाधिकारियों को प्रेषित)
नारायणबगड़ भगवती 94 वाहनों की अस्थाई पार्किंग ₹79.56
गैरसैंण कांसुवा 43 वाहनों की अस्थाई पार्किंग (लागत नहीं दी गई)
यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी: खिर्सू के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

अधिकारियों ने कहा कि धनराशि स्वीकृत होने के बाद इन चयनित स्थानों पर नियमानुसार कार्य संपादित होंगे, जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को समय पर सुविधा मिल सके, और स्थाई रूप से तैयार होने वाली पार्किंग का लाभ क्षेत्रवासियों को भी मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा और उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमितीकरण और समान वेतन पर कट-ऑफ डेट आगे बढ़ाने पर मंथन