पड़ोसी बच्चा पैदा करने को लेकर देते थे ताना, खुन्नस में हथौड़ा लेकर 3 लोगों को कुचला

खबर शेयर करें -

पंजाब में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स इस बात से परेशान था कि उसके पड़ोसी रोजाना उसे बच्चा पैदा करने को लेकर ताना देते थे क्योंकि उसके कोई बच्चा नहीं हो रहा था.

वह ताने मिलने की खुन्नस लिए बैठा रहा और ऐसा कदम उठाया, जिसे सोचा भी नहीं जा सकता है. दरअसल, लुधियाना के टाबरी इलाके में 46 साल के युवक ने पड़ोस में रह रहे परिवार के तीन सदस्यों की हथौड़े मार-मारकर हत्या कर दी.

लुधियाना पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम रॉबिन उर्फ मुन्ना है. वह ई-रिक्शा चलाता है और ये वारदार गुरुवार को हुई. पुलिस आयुक्त (सीपी) मनदीप सिंह सिद्धू का कहना है कि पीड़ितों में एक महिला, उसका पति और उसकी सास शामिल है. इस वारदात के बारे में शुक्रवार की सुबह पता लगा.

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मकान का छज्जा गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, अंबेडकर नगर में हादसा

पुलिस ने बताया कि मुन्ना इस बात से काफी नाराज रहता था कि उसकी पड़ोसी सुरिंदर कौर उसे लगातार बच्चा पैदा करने और इलाज कराने के लिए परेशान किया करती थी. आरोपी इस संबंध में अपनी पत्नी से कौर की सभी बातें शेयर किया करता था. उसने गुरुवार सुबह गुस्से में आकर कौर (लगभग 70 वर्ष), उनके पति चमन लाल (75 वर्ष) और उनकी सास (लगभग 90 वर्ष) पर हथौड़े से हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

बताया गया कि वारदात की जानकारी उस समय लगी जब दूधवाला दूध लेकर आया. उसने दरवाजे को खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला. इससे पहले भी गुरुवार को वो दरवाजा खटखटा चुका था और घर के अंदर से कोई नहीं निकला था. दूधिया को शक हो गया था कि कुछ न कुछ गड़बड़ है. इसके बाद उसने पड़ोसियों को जानकारी दी. वे दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और देखा कि तीनों लोग मृत पड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: देर रात हुए हादसे में डॉक्टर की मौत, बाइक फॉर्च्यूनर से टकराई

हत्याकांड के आरोपी ने कहा, मेरी पत्नी को भी गिरफ्तार करो

पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को लेकर मुन्ना को किसी भी तरह का कोई पछतावा नहीं है. उसके चेहरे पर कोई सिकन तक नहीं है. हालांकि उसने एक अपील जरूर की है कि उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उसके बिना उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस ट्रिपल मर्डर को दुर्घटना बनाने के लिए उसने रसोई गैस सिलेंडर का वाल्व खोल दिया था और घर में अगरबत्ती जला दी थी ताकि कमरे में आग लग जाए और सभी सबूत नष्ट हो जाएं, लेकिन घर में आग नहीं लगी. पुलिस ने हथौड़े को भी कब्जे में ले लिया है. इसकी जांच यूवी लाइट से की गई है, जिसमें खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस का कहना है कि कौर और लाल के चार बेटे हैं, जोकि विदेश में काम कर रहे हैं.