अब क्यूआर कोड के जरिये होगी शराब के ओवर रेट और तस्करी की शिकायत दर्ज, सरकार ने क्यू आर कोड किया जारी

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा, काशीपुर ।शराब की ओवररेटिंग  और तस्करी से परेशान लोगों की शिकायतें दूर करने के लिए उत्तराखंड में सरकार ने क्यूआर कोड लॉच कर दिया है। शराब की ओवररेटिंग के साथ ही शराब तस्करी और अन्य शिकायतों को मौके से ही सीधे आबकारी विभाग को भेजा जा सकेगा। यह क्यूआर कोड आबकारी विभाग के सभी लाइसेंसी प्रतिष्ठानों के साथ ही कार्यालयों पर भी चस्पा किया जाएगा। आबकारी मुख्यालय में प्रमुख सचिव एल फैनई ने क्यूआर कोड को लांच किया। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड से त्वरित रूप से शिकायत करने के साथ ही उनका निस्तारण भी तेज होगा। जब भी कोई व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन करेगा तो साथ ही उस जगह की लोकेशन भी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। बता दें कि राज्य के अधिकांश शराब के ठेकों पर जमकर ओवररेटिंग की जाती है। एक-एक बोतल में प्रिंट रेट से सौ से दो सौ रुपये तक अधिक वसूले जाते हैं। मौखिक शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होती थी। इसी को देखते हुए अब क्यूआर कोड लॉच कर दिया गया है।

वीडियो भी कर सकेंगे शेयर

क्यूआर कोड स्कैन करने से तमाम फायदे होंगे। आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के मुताबिक क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद कोई भी व्यक्ति उसके माध्यम से शिकायत भेज सकता है और वीडियो भी साझा कर सकता है। क्यूआर कोड में दर्ज शिकायत या सुझाव सीधे विभागीय कंट्रोल रूम तक पहुंचेंगे। प्राप्त शिकायतों की समय-समय पर उच्चाधिकारी समीक्षा भी करेंगे। इस नए सिस्टम से शराब माफिया पर नकेल कसी जाएगी। साथ ही ओवररेटिंग पर भी अंकुश लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : खेल जगत में शोक की लहर, फेमस बास्केटबॉल खिलाड़ी हरि दत्त कापड़ी का हुआ निधन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आज पांच जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की करी अपील

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें