अब सड़क पर कूड़ा फेंका तो सीधी कार्रवाई ! काशीपुर में नगर निगम का ‘जीरो टॉलरेंस’, गंदगी और अतिक्रमण पर बुलडोजर मोड

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम काशीपुर अब पूरी तरह सख्त रुख अपना चुका है। सड़क पर कूड़ा फेंकने, नालियों को पाटने और अतिक्रमण कर सार्वजनिक रास्ते घेरने वालों के लिए खुली चेतावनी जारी कर दी गई है।
महापौर दीपक बाली और नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने साफ कर दिया है कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

महापौर दीपक बाली ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क, चौराहे या सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ जुर्माना, चालान और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने स्पष्ट किया कि नालियों में पक्की स्लैब डालकर जलनिकासी रोकने और अवैध अतिक्रमण करने वालों पर निगम का डंडा चलेगा।

नालियों पर कब्जा पड़ा भारी, जेसीबी से साफ हुआ रास्ता

नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान कई स्थानों पर यह खुलासा हुआ कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने नालों के ऊपर अवैध कब्जा कर टीनशेड, तिरपाल और लोहे के रेक बना रखे थे, जिससे नालियां और सड़कें पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थीं।
नगर निगम ने जेसीबी मशीन लगाकर ऐसे सभी अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया और मौके पर व्यापक सफाई कराई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बाईपास निर्माण को दी सैद्धांतिक मंजूरी

कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ लोगों ने नालियों में अवैध सीवर और सीवर टैंक बना रखे थे और कई जगह सीवर पाइप खुले छोड़ दिए गए थे। ऐसे सभी मामलों को चिन्हित कर आगे की सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है।

कूड़ा गाड़ियों की संख्या बढ़ी, हर वार्ड में नियमित उठान

नगर निगम में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद अब शहर के हर वार्ड में नियमित रूप से कूड़ा गाड़ी पहुंच रही है।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था मजबूत होने से आम जनता को राहत मिली है और सड़कों पर कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दो BJP विधायकों के बीच रस्साकशी: 'हरे पुल' के निर्माण को लेकर विवाद

हिमालय प्रहरी की पड़ताल, कंट्रोल रूम का फौरन एक्शन

हिमालय प्रहरी द्वारा नगर निगम के कंट्रोल रूम के टोल-फ्री नंबर पर क्रॉस चेक करने पर निगम की तत्परता सामने आई।
शिकायत मिलते ही संबंधित टीम हरकत में आई और तुरंत मौके पर कूड़ा गाड़ी भेजकर कचरा उठवा दिया गया।
स्थानीय नागरिकों ने इस त्वरित कार्रवाई को नगर निगम की कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव बताया।

पूरी टीम उतरी मैदान में

अभियान स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में चलाया गया।
इस दौरान वार्ड सुपरवाइजर राजेश, नाला टीम सुपरवाइजर राजेश बाबू टाइगर, राम कुमार, बादल खत्री, वार्ड पार्षद रवि प्रजापति,
जेसीबी ऑपरेटर दीपेंद्र और शाहरूख, डंपर चालक अनूप, सहित नगर निगम की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  2026 की धर्म संसद जापान में होगी आयोजित: जापानी संत आदित्यानंद बने महामंडलेश्वर

साफ संदेश: सुधरिए, वरना कार्रवाई तय

नगर निगम प्रशासन ने दो टूक कहा है कि
👉 सड़क पर कूड़ा फेंकना,
👉 नालियों पर कब्जा करना,
👉 सार्वजनिक स्थानों को गंदा करना
अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्वच्छ काशीपुर और स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 को सफल बनाने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार और सख्ती से जारी रहेगा।