अब ब्लाक स्तर पर मिलेगी कोविड से संबंधित जानकारी, नैनीताल के सभी ब्लॉकों में बनाए कंट्रोल रूम
हल्द्वानी : अब नैनीताल जनपद में ब्लाक स्तर पर को व्हाट्सएप मंदिर जानकारी मिल सकेगी। अभी तक जिला स्तर पर ही कोविड कंट्रोल रूम बना हुआ था। इसकी वजह से दूर-दराज ब्लॉक के लोगों को पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जिला प्रशासन ने सभी ब्लॉकों में कंट्रोल रूम तय कर फोन नंबर जारी कर दिए हैं। अब लोग कोविड से जुड़ी जानकारी अपने ही ब्लॉक के कंट्रोल रूम से हासिल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक करीब 176 मामले, 16 मरीजों की मौत
ये हैं मोबाइल नंबर
ब्लॉक फोन नंबर
भीमताल 90275-46908, 90277-21237
बेतालघाट 79069-86872, 63954-83165
धारी 70172-61629, 82793-64325
हल्द्वानी 73026-21598, 82658-61598
कोटाबाग 75368-50530, 63996-02409
ओखलकाण्डा 94107-96188, 75792-61090
रामगढ़ 75054-13323, 75054-80393
रामनगर 75791-28572, 70605-87369
इन सभी विकास खंडों में मोबाइ सैट सक्रिय कर दिए गए हैं, 24 घंटे चालू रहेंगे। कोरोना संबंधित जानकारियां व परामर्श ब्लॉक के कंट्रोल रूप से ली जा सकेगी। होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम नैनीताल में दूरभाष नंबर 05942-231178, 05942-231179, 0542-231181 व टोल फ्री 1077 इन पर भी संपर्क कर सकते है।
धीराज सिंह गब्र्याल, डीएम, नैनीताल

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें