अब काशीपुर वासियों को कड़क व मसालेदार पंढरपुरी चाय के साथ-साथ ठंडा सुगंधित दूध व कुल्लड़ वाली लस्सी का भी मिलेगा स्वाद

Now the residents of Kashipur will get the taste of strong and spicy Pandharpuri tea as well as cold aromatic milk and lassi

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। अब काशीपुर वासियों को महाराष्ट्र की सुप्रसिद्ध कड़क व मसालेदार पंढरपुरी चाय के साथ साथ यहां पर ठंडा व सुगंधित दूध एवं कुल्हड़ वाली लस्सी का लाजवाब स्वाद भी मिल सकेगा। लोगों की अत्यधिक मांग पर पंढरपुरी चाय के स्वामी पवन मलिक ने अपने प्रतिष्ठान पर   सुगंधित दूध एवं कुल्लड़ वाली लस्सी की शुरुवात कर दी है।

आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में अपनी लोकप्रियता की छाप छोड़ चुकी पंढरपुरी चाय ने अब काशीपुर में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। जहां पर लोगों की भारी मांग के बाद दुकान स्वामी पवन मलिक ने अब यहां पर आने वाले ग्राहकों को ठंडा एवं सुगंधित दूध के साथ ही कुल्हड़ वाली  लस्सी भी पेश कर रहे हैं। काशीपुर के एमपी चौक पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बराबर में खुली पंढरपुरी चाय की ब्रांच में अब ग्राहकों को कड़क वा मसालेदार पंढरपुरी चाय के साथ-साथ सुगंधित दूध और ठंडी लस्सी का स्वाद चखने को मिलेगा।प्रतिष्ठान के स्वामी पवन मलिक ने बताया  कि अब महाराष्ट्र की कड़क व मसालेदार पंढरपुरी चाय के साथ-साथ सुगंधित दूध एवं कुल्हड़ वाली लस्सी बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध है  उन्होंने बताया कि भरपूर ताजगी से भरी महाराष्ट्र की पंढरपुरी चाय  दस तरह के  अलग-अलग स्वादो में मिलेगी जिसकी कीमत मात्र ₹10 से प्रारंभ है और सुगंधित दूध एवं लस्सी मात्र ₹20 से प्रारंभ है प्रतिष्ठान के स्वामी पवन मलिक ने सभी काशीपुर वासियों से  विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि एक बार महाराष्ट्र की पंढरपुरी चाय, सुगंधित दूध और ठंडी लस्सी पीने के लिए उनके प्रतिष्ठान पर जरूर पधारें।