ज़मीन रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में आया इस बड़े नेता का नाम, करोड़ों रुपए के फर्जी वाड़े की पूछताछ को लेकर ई डी ने किया सम्मन जारी

Now the name of this big leader has come up in the land registry fraud case, ED issued summons for investigation into the fraud case worth crores of rupees.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, देहरादून।ज़मीन रजिस्ट्री फर्जीवाड़े को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत को करोड़ों रुपये के रजिस्ट्री फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। ईडी ने उन्हें 21 फरवरी को अपने कार्यालय में हाजिर होने का आदेश दिया है। यह मामला क्लेमेनटाउन में 4.55 करोड़ रुपये की जमीन धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसमें सारस्वत का नाम सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्री फर्जीवाड़े की जांच में विजय सारस्वत का नाम मुख्य आरोपियों समीर कामयाब और बाबर हुमायूं के साथ जुड़ा हुआ पाया गया है। ईडी अधिकारियों को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनमें सारस्वत का नाम शामिल है। यह मामला जुलाई 2023 में सामने आया था, जब पता चला कि कुछ नामी अधिवक्ताओं ने प्रॉपर्टी डीलरों और भूमाफिया के साथ मिलकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में घुसपैठ कर रजिस्ट्रियों के रिकॉर्ड बदल दिए थे। साथ ही, कलेक्ट्रेट के राजस्व अभिलेखागार से भी रिकॉर्ड गायब किए गए थे। इस फर्जीवाड़े में सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने भी मदद की थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रोड के भुजियाघाट के पास कार खाई में गिरी, हादसे में बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत जबकि दो युवक घायल

ईडी ने तैयार की सवालों की लंबी सूची

ईडी ने विजय सारस्वत से पूछताछ के लिए सवालों की एक लंबी सूची तैयार की है। इसमें उनसे रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपियों समीर कामयाब और हुमायूं परवेज के साथ उनके कनेक्शन के बारे में पूछा जाएगा। अगस्त 2024 में आरोपियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान ईडी ने जो दस्तावेज और संपत्ति जब्त की थी, उनकी जांच में सारस्वत का नाम सामने आया है। अब यह जांच की जाएगी कि कांग्रेस नेता का नाम इस फर्जीवाड़े के आरोपियों के साथ कैसे जुड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : बेटी के विवाह में हुए कर्ज न चुका पाने से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

क्या है यह मामला?

यह मामला उत्तराखंड में जमीनों के रजिस्ट्री फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है, जिसमें करोड़ों रुपये की जमीनों की धोखाधड़ी की गई है। इसके तहत रजिस्ट्रार कार्यालय और राजस्व अभिलेखागार के रिकॉर्ड में बदलाव किए गए थे। ईडी की जांच में अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं, और विजय सारस्वत का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है।