राजू अनेजा,काशीपुर। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। दोनों अभियुक्त नशे के आदी बताए जा रहे हैं, जिन्होंने चोरी का माल शहर के ही एक खंडहरनुमा बाग में छिपा रखा था। मौके से पुलिस ने करीब दो लाख रुपये के जेवर और नकदी बरामद की है।
शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
22 अगस्त को चामुण्डा बिहार गेस्ट हाउस के पास रहने वाले रवि कृष्ण गर्ग ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनके घर का ताला तोड़कर चोर चांदी के बर्तन, सोने व पीतल के अन्य कीमती सामान समेत नकदी पर हाथ साफ कर ले गए। इस पर थाना काशीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता देखते हुए एसएसपी ने खुलासे के निर्देश दिए।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी, व0उ0नि0 अनिल जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 31 अगस्त को पुलिस टीम ने गिरीताल बाग क्षेत्र में दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर बलदेव सिंह दानू और सुरजीत कुमार मिस्त्री को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने बलदेव सिंह के कब्जे से पीली व सफेद धातु के गहने, मूर्तियां, कटोरे, नगदी 1.05 लाख रुपये बरामद किए। वहीं सुरजीत मिस्त्री से चूड़ियां, झुमके, हार, चैन, मूर्तियां, तांबे का लोटा, गिलास समेत नकदी करीब 4 हजार रुपये बरामद हुई। कुल मिलाकर करीब दो लाख रुपये का माल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
अपराध करने का तरीका
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं। पैसों की तंगी के चलते दोनों ने चामुण्डा बिहार कॉलोनी में रात ढाई बजे छत के रास्ते खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरी का माल खंडहरनुमा बाग में छिपा दिया था।
पुराने अपराधी हैं दोनों
गिरफ्तार बलदेव सिंह और सुरजीत मिस्त्री पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे मामले थानों में पंजीकृत हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम
टीम में व0उ0नि0 अनिल जोशी, उ0नि0 कौशल भाकुनी, उ0नि0 गिरीश चन्द्र, कानि0 गौरव सनवाल, कानि0 प्रेम कनवाल समेत पुलिस सहयोगी राहुल और माजिद की अहम भूमिका रही।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें