15 अगस्त पर 10वीं बार PM मोदी ने फहराया तिरंगा, बना ये अनोखा रिकॉर्ड
15 अगस्त केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं बल्कि देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। आज जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं, वो हमें उन शहीदों की बदौलत हासिल हुई है, जिन्होंने भारत मां को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए खुशी-खुशी अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे, कृतज्ञ राष्ट्र कभी भी इस बलिदान को भूल नहीं पाएगा।
लालकिले की प्राचीर से जब तिरंगा फहराता है तो हर भारतीय के आंखें गर्व से छलछला उठती हैं, तिरंगे में शान से दिखते तीन रंग केवल रंग नहीं बल्कि देश की सुख, शांति और समृद्धि् का प्रतीक है।
10वीं बार लालकिले से ध्वजारोहण करा PM मोदी ने
पीएम मोदी ने इस बार 10वीं बार लाल किले पर ध्वजारोहण करा और ऐसा करते ही उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, ऐसा करने वाले वो लाल किले से सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने वाले गैर-कांग्रेसी पीएम बन गए। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जो कि एक गैर-कांग्रेसी पीएम थे, उन्होंने ही लाल किले से 6 बार झंडा फहराया था।
PM मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड की होगी बराबरी
लालकिले से सबसे ज्यादा 17 बार झंडा फहराने का गौरव देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को हासिल हुआ था और इसके बाद 16 बार लालकिले से ध्वजारोहण करने का सौभाग्य पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मिला था। इसके बाद लगातार 10 बार लालकिले के प्राचीर से ध्वजारोहण पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने किया था। मंगलवार को पीएम मोदी के तिरंगा फहराते ही उनका और मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड बराबर कर दिया।
पीएम बाजपेयी ने 6 बार किया ध्वजारोहण
जबकि 6 बार पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी, 5 बार पूर्व पीएम राजीव गांधी , 5 बार ही पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को लालकिले से ध्वजारोहण करने का मौका मिला था।
एक बार भी नहीं मिला ध्वजारोहण का मौका
लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, एचडी देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल को एक-एक बार लाल किले से ध्वजारोहण करने का सौभाग्य मिला तो वहीं चंद्रशेखर देश के एक ऐसे पीएम रहे जिन्हें एक बार भी ध्वजारोहण करने का अवसर नहीं मिला था तो वहीं कार्यवाहक पीएम गुलजारी लाल नंदा को भी ये सौभाग्य नहीं मिला।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2023
तिरंगा हमारी पहचान है इसलिए पीएम मोदी ने देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2023 की शुरुआत की है, जो कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक लागू है। पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि सभी लोग तिरंगे के साथ अपनी फोटो और वीडियो को हर घर तिरंगा वेबसाइट पर पोस्ट करें, जिसके बाद केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अब तक करीब 40 मिलियन से अधिक सेल्फी पोस्ट हो चुकी है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें