घर वापसी पर यशपाल ने बांधे पूर्व मुख्ममंत्री हरीश रावत व अन्य नेताओ के तारीफ के पुल

खबर शेयर करें -

लालकुआं:राजीनीति के रंग अनेक, यह कहावत सच भी है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य कल तक जिन कांगेस के नेताओ का खुले मंच पर विरोध करते थे आज उन्ही नेताओ के तारीफ के पुल बांध रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज घर वापसी जैसा महसूस कर रहे है।
मुख्यमंत्री धामी ने मनाया पर नहीं माने यशपाल, पुत्र संजीव के साथ कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य, पढ़े पूरा घटनाक्रम
यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो दलितों मजदूरों और गरीबों की आवाज को उठा सकती है, उन्होंने सभी नेताओं का धन्यवाद दिया और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस के तमाम नेताओं की जमकर तारीफ की। कहा कि  निश्चित रूप से आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण दिन है आज हमारे नेता राहुल गांधी जी से मेरी मुलाकात हुई। उनके आशीर्वाद से मुझे कांग्रेस के पवित्र मंदिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनके अनुसार यूं कहो कि में अब अपने परिवार में आया हूं। मेरी घर वापसी हुई है में बहुत सकून महसूस कर रहा हूँ कहा कि मेरी राजनीतिक पारी कांग्रेस से शुरू हुए 40 साल हो गए उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस की राजनीति को मैंने कांग्रेस की नजरों से ही देखा। मुझे एक नहीं दो बार कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सोनिया जी ने काम करने का मौका दिया। महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई और आज कांग्रेस परिवार में हम लोग आए हैं निश्चित रूप से मेरा धर्म होगा और कर्म भी कांग्रेस को स्थापित करने में उत्तराखंड में पूरे मन से काम करूंगा।