रुद्रपुर : डॉक्टर प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर नर्स ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा उठा लिया आत्मघाती कदम

खबर शेयर करें -

जिला ऊधम सिंह नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादीशुदा महिला ने प्रेमी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने पर आत्मघाती कदम उठा लिया। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस महिला को अस्पताल लेकर पहुंची। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार डॉक्टर प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर गांधी पार्क में एक नर्स ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया। रुद्रपुर के अग्रसेन चौक में तैनात ट्रैफिक महिला पुलिस कर्मी को ई-रिक्शा चालकों ने गांधी पार्क में एक पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में महिला के पड़े होने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  कैश निकालना और बैलेंस चेक करना होगा महंगा, नए नियम 1 मई 2025 से लागू

जिसके बाद पुलिस कर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने महिला का उपचार किया। प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है।

वहीं महिला के हाथ में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें महिला ने एक डॉक्टर का जिक्र किया है और उसे अपना प्रेमी बताया है। वहीं मौत का जिम्मेदार उसे बताया है। ट्रैफिक महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि पूछताछ में महिला से पता चला कि वह काशीपुर की रहने वाली है और नर्स है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : रसोई में खाना बनाने के लिए गई किशोरी को वहां पहले से मौजूद सांप ने डसा, मौत

वहीं उसके उसके दो बच्चे है। महिला ने बताया कि सात साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक ही उसे रुद्रपुर लाया था और कही चला गया। कॉल करने पर उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नौ माह पहले घर से भागकर प्रेम विवाह अब तीन माह की गर्भवती का जंगल में मिला शव

जिससे हताश होकर उसने आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है। वहीं कोतवाल मनोज रातूड़ी ने बताया कि डाक्टरों ने महिला को खतरे में बाहर बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad