पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 कैलाश गहतोड़ी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये सी एम धामी, भावुकता के साथ पुष्प अर्पित करते हुए अपने सखा को दी विनम्र श्रद्धांजलि
On the death anniversary of former Cabinet Minister Late Kailash Gehtodi, CM Dhami paid humble tribute to his friend
राजू अनेजा, काशीपुर। काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सखा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 कैलाश गहतोड़ी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज काशीपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्य पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन विभाग द्वारा आयोजित नवनिर्मितसहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय भवन एवं ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया ।इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी ने साईं पब्लिक स्कूल कुंडेशवरी जाकर स्व0 कैलाश गहतोड़ी के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री गहतोड़ी के परिजनों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा भावुकता के साथ अपने सखा स्वर्गीय कैलाश गहतोड़ी को याद किया।