स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीओ अनिल कुमार जोशी को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय सम्मान से किया सम्मानित

On the occasion of Independence Day, SDO Anil Kumar Joshi was honored with state level honor for his excellent work in various fields.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा लालकुआ/ देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल कुमार जोशी को डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार की संस्तुति पर वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक (हेड ऑफ़ फॉरेस्ट) उत्तराखंड अनुप मलिक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया।एसडीओ अनिल जोशी को उक्त सम्मान मिलने पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, जिम्मेदारी में हुए फेरबदल

 

आपको बताते चले कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत   हल्द्वानी के गौला क्षेत्र में एसडीओ के रूप में सेवारत अनिल कुमार जोशी को वन महकमें में पिछले एक वर्ष के भीतर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उत्तराखंड वन विभाग ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया, उनके द्वारा इस वर्ष किए गए उल्लेखनीय कार्यों में 1 जनवरी 2023 को किशनपुर रेंज अन्तर्गत क्लच वायर में फसे एवं 11 फरवरी 2023 को डौली रेंज की कटीली तारों के बीच फंसे तेंदुवे को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज करने, आरक्षित वन क्षेत्र से 55 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किये जाने की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने,तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी में प्रथम बार आयोजित बर्ड सर्वे में नोडल अधिकारी के रूप में सराहनीय कार्य करने एवं
वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड द्वारा गठित कमेटी के चयन के पश्चात अनिल जोशी का नाम तय किया गया है। एसडीओ अनिल जोशी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र के  गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार