विश्व नदी दिवस के अवसर पर नगर निगम की टीम ने नदियों के किनारे चलाया स्वच्छता अभियान, नदी-नालों में फैली गंदगी को साफ कर सभी को स्वच्छता की दिलाई शपथ
On the occasion of World River Day, the Municipal Corporation team conducted cleanliness campaign on the banks of rivers, cleaned the dirt spread in the rivers and drains and administered oath of cleanliness to everyone.
राजू अनेजा ,काशीपुर ।भारत सरकार तथा निदेशक शहरी विकास निदेशालय के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विश्व नदी दिवस के अवसर पर काशीपुर क्षेत्र की नदियों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाते हुए क्षेत्र वासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
नगर निगम काशीपुर के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के नेतृत्व में एकत्रित हुए नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विश्व नदी दिवस के अवसर पर वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर काशीपुर क्षेत्र की नदियों के आसपास फैली गंदगी को साफ किया तथा नालों की सफाई की। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने वहां पर मौजूद सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहां कि नगर को स्वच्छ रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है जिस तरह से हम अपने घर आंगन को साफ व स्वच्छ रखने हैं इस तरह से हम सभी को मिलकर अपने गली मोहल्ले के साथ-साथ अपने नगर को स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता निभाई चाहिए उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़कों नाले नालियों एवं नदीयो में कूड़ा न फेंके यदि कोई भी कूड़ा फेंकता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नगर निगम की टीम के द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता मुहिम में अपना संपूर्ण योगदान देते हुए नगर को स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता निभाएं।अभियान में स्वयं सहयता समूह तथा NGO पार्षदगण तथा स्थानीय नागरिको ने प्रतिभाग किया ।