उत्तराखंड में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: देहरादून और बागेश्वर में चेतावनी, 67 सड़कें बंद

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (मंगलवार) भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।1 इसके अलावा, अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।2

तेज़ हवाएं और मैदानी इलाकों में राहत की उम्मीद

 

मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं, जिससे मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।3 हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मैदानी इलाकों में मॉनसून की रफ्तार में कमी आएगी, जिससे वहाँ कुछ राहत मिल सकती है। अगले कुछ दिनों तक ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का क्रम बना रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली: गौचर में दुखद हादसा, लोडिया गधेरे में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत

 

बारिश से 67 सड़कें बंद, यातायात प्रभावित

 

प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण 67 सड़कें बाधित हो गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, इन सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं।

  • उत्तरकाशी: 5 सड़कें
  • टिहरी: 3 सड़कें
  • रुद्रप्रयाग: 5 सड़कें
  • पिथौरागढ़: 9 सड़कें
  • पौड़ी: 15 सड़कें
  • नैनीताल: 3 सड़कें
  • देहरादून: 4 सड़कें
  • चमोली: 15 सड़कें
  • बागेश्वर: 5 सड़कें
  • अल्मोड़ा: 3 सड़कें
यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका: देहरादून में टेरिटोरियल आर्मी रैली शुरू, 'CARAVAN TALKIES' अभियान भी जारी

 

नदियों का जलस्तर: कहीं बढ़ा, कहीं कम, कहीं स्थिर

 

सिंचाई विभाग के केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर तीन बजे तक राज्य की नदियों का जलस्तर मिलाजुला रहा:

  • बढ़ा हुआ जलस्तर: जोशीमठ में अलकनंदा, पिथौरागढ़ चमगाढ़ में सरयू, नौ गांव में यमुना और शारदा बैराज में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा है।
  • कम हुआ जलस्तर: पिथौरागढ़ धारचूला में काली, जौलजीबी में गोरी नदी, माया कुंड ऋषिकेश में गंगा, त्यूनी में टोंस, और रामनगर ढेला बैराज में ढेला नदी का जलस्तर कम हुआ है।
  • स्थिर जलस्तर: मदकोट में गोरी नदी, चौखुटिया में रामगंगा, कपकोट में सरयू, बागेश्वर में सरयू, सत्यनारायण में सौंग, हरिपुरा बैराज, कोसी (अल्मोड़ा और रामनगर), तुमड़िया बांध, फीका बैराज, बैगुल, गौला बैराज, बौर और नानक सागर बैराज में जलस्तर स्थिर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी: नैनीताल तिराहे पर बाइक फिसलने से हादसा, इकलौते बेटे की मौत

 

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले और यात्रा करने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है।