उत्तराखंड का मौसम: बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बागेश्वर और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।


 

उत्तरकाशी में धूप के बाद भी आई आपदा

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक में अहम फैसले, कामगारों का मानदेय बढ़ा

मौसम में बदलाव के बावजूद, गुरुवार को उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में एक बार फिर आपदा ने दस्तक दी। स्यानाचट्टी के पास नाले में धूप निकलने के बाद भी मलबा और बोल्डर आने से यमुना नदी में एक झील बन गई। इससे नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी आसपास के घरों और होटलों में घुस गया। हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्यानाचट्टी और आसपास के गाँवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में फिर तड़तड़ाई गोलियां : पूर्व प्रधान को अज्ञात बदमाश ने मारी गोली, हायर सेंटर रेफर

 

तापमान में वृद्धि, फिर मिली राहत

 

लंबे समय बाद गुरुवार को दिन भर धूप खिली रही, जिससे देहरादून का तापमान सामान्य से 5 डिग्री बढ़कर 34.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। हालांकि, शाम को हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन का असर कम होने के कारण प्रदेश में बारिश से थोड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  अदालत का बड़ा फैसला :काशीपुर के एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों पर लगा आरोप बेबुनियाद, इजराय वाद खारिज
Ad Ad Ad