हिमालय प्रहरी

गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को हल्दूचौड़ गौला निकासी गेट से आरबीएम (खनन उप खनिज) लेकर आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में अचानक गौला नदी में मजदूरी करने वाला हीरालाल पुत्र राम सुचित निवासी बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 60 वर्ष आ गया. इस दौरान मजदूर ट्रैक्टर के टायर से दब गया. साथी मजदूरों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से घायल को सुशीला तिवारी चिकित्सालय लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि मृतक मजदूर के कुछ परिजन नदी में ही उसके साथ में रहते हैं. जिन्हें घटना की जानकारी मिल गई है. फिलहाल शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. उक्त घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित हिरासत में ले लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version