गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को हल्दूचौड़ गौला निकासी गेट से आरबीएम (खनन उप खनिज) लेकर आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में अचानक गौला नदी में मजदूरी करने वाला हीरालाल पुत्र राम सुचित निवासी बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 60 वर्ष आ गया. इस दौरान मजदूर ट्रैक्टर के टायर से दब गया. साथी मजदूरों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से घायल को सुशीला तिवारी चिकित्सालय लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल और हल्द्वानी के जतिन ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में किया टाप

हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि मृतक मजदूर के कुछ परिजन नदी में ही उसके साथ में रहते हैं. जिन्हें घटना की जानकारी मिल गई है. फिलहाल शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. उक्त घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित हिरासत में ले लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने चैती मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण,मेला क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए कार्यरत कंपनी को चरणबद्ध तरीके से रोस्टर बनाकर प्रतिदिन तीन समय कूड़ा उठान के दिए निर्देश