बदरीनाथ जा रहे यात्रियों ने मचाया बखेड़ा, चाभी छीनकर वाहन ले भागे, खाई में गिराकर हुए घायल

खबर शेयर करें -

गोपेश्वर (चमोली): बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के छह यात्रियों का आधी रात में किया गया बखेड़ा उन्हीं पर भारी पड़ गया। यात्रियों ने गोविंदघाट में अपने इनोवा वाहन चालक से चाभी छीन ली और गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए, जिसके बाद उनका वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति को बाद में ढूंढ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में मनसा देवी पहाड़ी पर भूस्खलन का खतरा, रेलवे लाइन और हरकी पैड़ी पर मंडराया संकट

 

आधी रात में चालक से छीनी चाभी

 

हादसे की शुरुआत तब हुई जब ऋषिकेश से यात्रियों को लेकर आ रहे इनोवा चालक खजान सिंह ने रात 11 बजे गोविंदघाट में रुकने की सलाह दी, क्योंकि हाईवे पर रात में चलने पर प्रतिबंध है। यात्री गुरुद्वारे में ठहर गए, लेकिन आधी रात में वे वहाँ से किसी को बिना बताए निकल गए। उन्होंने होटल के पास खड़े चालक से चाभी छीन ली और ज्योतिर्मठ की ओर भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली आपदा: 18 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाला गया शख्स, पत्नी और दो बेटे अभी भी फंसे

 

पुलिस बैरिकेड तोड़कर भागे, वाहन खाई में गिरा

 

चालक की सूचना पर पुलिस ने गोविंदघाट से 10 किमी आगे मारवाड़ी पुल के पास बैरिकेड लगाए, लेकिन यात्री बैरिकेड को तोड़ते हुए निकल गए। हालाँकि, मारवाड़ी बैंड के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में घायल हुए अवतार सिंह, उदयभान और बदरी प्रसाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक अन्य यात्री बहादुर सिंह जो पहले लापता था, वह सुबह एक पत्थर के पीछे छिपा हुआ मिला।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कमर्शियल वाहनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 21 सितंबर से पूरे कुमाऊं में बंद हो सकती है टैक्सी सेवा

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि घायल और अन्य यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों का पंजीकरण भी नहीं था। मामले की जाँच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad