सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर नगर निगम हुआ सख्त, अस्पताल का कचरा सार्वजनिक स्थान पर फेंकने पर नगर के दो अस्पतालों पर लगाई ₹5000 – ₹5000 की पेनल्टी
The Municipal Corporation became strict on those who throw garbage in public places, two hospitals of the city were punished for throwing the garbage of the hospital in public places. ₹ 5000 - Penalty of ₹ 5000 imposed
राजू अनेजा,काशीपुर। सड़क पर कचरा फेंकने वालों के ऊपर नगर निगम सख्त नजर होता जा रहा है यहां नगर के दो प्रतिष्ठित हॉस्पिटल द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अस्पताल का कचरा फेंके जाने पर नगर निगम की टीम ने अस्पताल प्रबंधन पर ₹5000 – ₹5000 की पेनल्टी लगाते हुए भविष्य में उक्त पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
सह नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठौर और नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने नगर के वेदांता हॉस्पिटल एवं हाईटेक आई इंस्टीट्यूट द्वारा सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंके जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन पर ₹5000 -₹5000 की पेनल्टी लगाई वही बाजार में पॉलीथिन का उपयोग कर रहे कई दुकानदारों का चालान कर उनसे अर्थ दंड वसूला गया इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि नगर को साफ स्वच्छ रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है यदि कोई भी सड़क पर एवं सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंका हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने सभी नगर वासियों एवं व्यापारियों से अपने घर आंगन के साथ-साथ अपने नगर को भी साफ व स्वच्छ रखने तथा पॉलीथिन का उपयोग ना करें का आह्वान किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें