पिथौरागढ़ सड़क हादसा: हरेला पर्व से पहले खुशियां मातम में बदलीं, माँ के सामने बेटी ने तोड़ा दम

खबर शेयर करें -

बेरीनाग, पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हीं मृतकों में 29 वर्षीय पूजा मनौला की आठ साल की बेटी सिमरन मनौला भी शामिल है। पूजा भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हैं।


 

हरेला पर्व मनाने जा रही थीं माँ-बेटी

 

जानकारी के मुताबिक, पूजा मनौला अपनी आठ साल की बेटी सिमरन के साथ मुवानी कस्बे में रहती हैं। कल, 16 जुलाई को हरेला पर्व है और उसी की छुट्टी होने पर दोनों माँ-बेटी अपने गाँव बोकटा त्यौहार मनाने जा रही थीं। सिमरन मुवानी के एक निजी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। सिमरन के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं, जो घटना से एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटे थे। परिवार ने गाँव में ही साथ मिलकर हरेला पर्व मनाने की योजना बनाई थी, लेकिन किसे पता था कि यह सिमरन की अंतिम यात्रा साबित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  इंस्टाग्राम पर कनाडा की मैडम को भाया पहाड़ी छोरा, फिर शुरू हुआ फैमिली ड्रामा! कोतवाली में चार घंटे की ‘इमोशनल सुनवाई

मंगलवार, 15 जुलाई की शाम करीब चार बजे थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर मुवानी के पास सूनी पुल से यात्रियों से भरा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में आठ लोगों की जान चली गई, जिनमें मासूम सिमरन भी शामिल थी। इस दुखद घटना ने पूजा के घर में कोहराम मचा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 1556 पदों पर जल्द भर्ती: धन सिंह रावत ने दिए एक महीने में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश

 

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जनपद में यात्री वाहन के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: मुवानी में दर्दनाक सड़क हादसा, मैक्स जीप खाई में गिरी, 8 की मौत; 3 घायल

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घायलों का उपचार जारी है, और प्रशासन द्वारा आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।