प्लॉट का दाखिल-खारिज मांगना पड़ा महंगा: डीलर ने खरीदार की तोड़ी अंगुली, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। जमीन की रजिस्ट्री के तीन साल बाद भी दाखिल-खारिज न होने से नाराज खरीदार जब जवाब मांगने पहुंचा, तो प्रॉपर्टी डीलर ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। घटना में खरीदार की एक अंगुली टूट गई और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डीलर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला मुरादाबाद रोड स्थित आकांक्षा मार्बल कॉलोनी, भव्य विहार निवासी अखिलेश कुमार का है। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर 2022 को उन्होंने अपनी पत्नी अंशु चौहान के नाम से मोहल्ला कविनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर संजीव से ढकिया गुलाबो क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा था। लेकिन रजिस्ट्री के बाद भी संजीव ने दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी नहीं की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भूमि खरीद घोटाला: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और परिवार पर ED ने दायर की चार्जशीट

अखिलेश ने बताया कि वह तीन साल से डीलर से लगातार अनुरोध करता रहा, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया। 4 जुलाई की सुबह जब वह आकांक्षा गार्डन के पास स्थित डीलर के ऑफिस पहुंचा और दोबारा दाखिल-खारिज की बात की, तो संजीव आगबबूला हो गया। उसने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि हाथापाई पर उतर आया। इस हमले में अखिलेश की एक अंगुली टूट गई और उसे कई चोटें आईं। साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

एसआई अनिल जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी संजीव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी: चुनाव चिह्न आवंटन से पहले बैलेट पेपर छपने पर उठाया सवाल