उत्तराखंड : फिल्मी स्टाइल में अपने अपहरण का ड्रामा रचकर खुद ही लापता हुआ युवक, झूठे अपहरण की कहानी जान पुलिस भी हैरान

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: फिल्मी स्टाइल में अपने अपहरण का ड्रामा रचकर खुद ही लापता हुए युवक को सकुशल बरामद करते हुए हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा किया. कर्ज में डूबे युवक ने खुद ही झूठी कहानी का ताना-बाना बुना. परिजन उसकी मौत का मातम मना रहे थे. लेकिन पुलिस के हकीकत सामने लाने पर परिजन भी सन्न रह गए.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 1 अप्रैल को रवि कश्यप निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने दामाद अजीत कश्यप पुत्र राकेश कुमार की गुमशुदगी शहर कोतवाली में दर्ज कराई. रवि ने बताया कि अजीत की रानीपुर मोड़ पर भगत जी चाट भंडार नाम से दुकान है. अजीत अपनी दुकान से अपने घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा. पुलिस ने मामले में अजीत की गुमशुदगी दर्ज की. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए टीमें गठित की गई.

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई ई डी : सरस्वती

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 5 टीमें और एक टीम सादे वस्त्रो में गठित की गई. शहर के अलावा ऋषिकेश तक करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी में गुमशुदा अजीत का अपनी गाड़ी को रुड़की में खुद खड़ा कर बस से ऋषिकेश जाने की फुटेज मिली. इसके बाद एक पुलिस टीम ऋषिकेश रवाना की गई. जहां अजीत को सकुशल बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल, तीनों की हालत गंभीर

अजीत ने किया खुलासा: पुलिस ने अजीत से पूछताछ की तो अजीत ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पुलिस के मुताबिक, अजीत ने बताया कि उसे देवबंद के कुछ लोगों के पैसे देने थे. जिस पर उसने खुद अपने अपहरण की झूठी कहानी रची. योजना के तहत उसने रुड़की कोर कॉलेज के पास खाली प्लॉट पर अपनी बाइक खड़ी की और फिर अपने दोस्त को फोन कर कुछ लोगों द्वारा उसके पीछे पड़े होने की बात कही. इसके बाद मोबाइल से सिम निकालकर फेंक दिया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शादी के 15 दिन बाद ही दुल्हन सास को कमरे में बंद कर भागी, प्रेमी के साथ पहुंची पुलिस चौकी

इसके बाद वह बस से ऋषिकेश पहुंचा और खुद नींद की गोली खाकर खुद को जहरखुरानी गिरोह का शिकार होने का ड्रामा किया. पुलिस ने अजीत के कब्जे से हरिद्वार से ऋषिकेश जाने की बस टिकट बरामद की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad