पुलिस ने जुआ खेलने और अवैध नशे की तस्करी के मामले में सात लोगों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे और सट्टा के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसमें पुलिस को काफी सफलता भी मिल रही है. बुधवार को भी पुलिस ने अलग-अलग थानों क्षेत्रों से जुआ खेलने और नशे की तस्करी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक सिडकुल पुलिस ने जुआ खेल रहे 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 28 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. थाना पुलभट्टा पुलिस ने 892 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी से चरस की खेप लाकर क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में था.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

यह भी पढ़े 👉 रामनगर में 50 वर्षीय व्यक्ति ने 11 साल की दिव्यांग नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पन्तनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी. तभी पुलिस ने कलेक्ट्रेट कॉलोनी रोड से 6 आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ताश की गड्डी और 28,230 रुपये भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  शांतिपुरी रेलवे क्रॉसिंग शुक्रवार की रात 09: 00 बजे से अगले दिन शनिवार सुबह 06:00 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूरी तरह रहेगा बंद

पुलभट्टा पुलिस ने 892 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अब्दुल बहीद निवासी ग्राम मुण्डिया बहेडी है. आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर पंजीकरण कराने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पांच लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज, वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश के माध्यम से खटखटाया था न्यायालय का दरवाजा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad