उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन: टिहरी में गैंगस्टर-तस्कर गिरफ्तार, किच्छा में ₹52 लाख की हेरोइन बरामद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। हाल ही में टिहरी और ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाईयां की हैं, जिनमें नशे के तस्करों को दबोचा गया है। तस्कर अब नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी चालें नाकाम हो रही हैं।


 

टिहरी में कांवड़िए के भेष में गैंगस्टर-तस्कर गिरफ्तार

 

टिहरी जिले के चंबा में पुलिस ने एक कांवड़िए के भेष में छिपे चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कोई मामूली तस्कर नहीं, बल्कि हरियाणा के रोहतक का एक कुख्यात गैंगस्टर नवीन पुत्र सुरेंद्र है, जिस पर हरियाणा और पंजाब में 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से 113 ग्राम चरस बरामद की है और तस्करी में इस्तेमाल की गई कार (HR 51 BQ 3566) को भी सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म, पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम

 

किच्छा में ₹52 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर दबोचा

 

उधर, ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं यूनिट और किच्छा कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक तस्कर को 174.6 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है, जिसकी कीमत ₹52 लाख बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक पहाड़ी से गिरकर मौत

आरोपी की पहचान भगवान दास कालरा (निवासी आवास विकास, किच्छा) के रूप में हुई है। आरोपी इस हेरोइन की खेप को हल्द्वानी क्षेत्र में खपाने की फिराक में था। पुलिस टीम ने उसे लालपुर क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के सामने मैदान से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में भगवान दास कालरा ने बताया कि वह हेरोइन की यह खेप लालपुर के अमन और दरऊ के सावेज उर्फ समीर नामक व्यक्तियों से लाया था, जिसे वह हल्द्वानी के अर्जुन नामक व्यक्ति को बेचने वाला था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। साथ ही, पुलिस अब अमन, सावेज और अर्जुन की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करोड़ों का फर्जी ITC घपला पकड़ा गया, टैक्स चोरी में शामिल था आयरन और स्टील फर्म

इन दोनों कार्रवाइयों से उत्तराखंड में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस के अभियान को बड़ी सफलता मिली है।