हल्द्वानी : घर से निकले बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

घर से निकले बैंक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सड़क किनारे एक दुकान के बाद पड़ा मिले।  एक टेंपो चालक ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि जहर की वजह से मौत हुई है, लेकिन परिजन यह मानने को तैयार नहीं हैं कि वह जहर खाकर जान दे सकते हैं। मुखानी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  15 से 20 जून के आसपास पहुंच सकता है उत्तराखंड में मानसून, खूब भिगा सकते हैं प्री-मानसून शावर

बिठौरिया नंबर एक मुखानी निवासी विक्रम चौबे (47 वर्ष) पुत्र देवीदत्त चौबे हल्द्वानी स्थित एक प्राइवेट बैंक में काम करते थे। बताया जाता है कि वह रविवार की सुबह घर से निकले थे। कुछ घंटे बाद पुलिस ने परिजनों को मौत की खबर दी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर परिवार, दोस्त और कुछ कांग्रेसी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक मुखानी में एक दुकान के पास विक्रम को पड़ा पाया गया था। एक टेंपो चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद टेंपो चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ऐसा माना जा रहा है कि जहर की वजह से उनकी मौत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम पहुंचे परिजन आत्महत्या की बात को पचा नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि विक्रम सुसाइड नहीं कर सकते।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर