चार बीघा सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध मदरसे पर गरजा धामी का बुलडोजर, शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलेभर का पुलिस फोर्स मौके पर तैनात

Dhami's bulldozer roared on the illegal madrasa running on four bighas of government land, police force from across the district deployed on the spot to maintain peace

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन ने उधमसिंहनगर जिले में रुद्रपुर के किच्छा में अवैध मदरसे पर बुलडोजर ऐक्शन लिया है।

यह अवैध मदरसा 4 बीघा सरकारी जमीन पर बनाया गया था। प्रशासन की ओर से धवस्तीकरण की कार्रवाई से पहले मदरसा संचालकों को नोटिस भी जारी किया जा चुका था। प्रशासन की टीम ने शनिवार तड़के साढ़े पांच बजे रुद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्राम कुरैया में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को जेसीबी और पौकलेंड मशीनो से ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में सीएम धामी का सहज अंदाज: पंचायत चुनाव में मतदान के बाद भुट्टा भूनकर खाया

मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलेभर का पुलिस फोर्स तैनात रहा। प्रशासन की टीम ने मदरसा का मलबा साफ कर भूमि को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त करा दिया। प्रशासन की लगभग साढ़े तीन घंटे चली कार्यवाही में पूरी तरह शांति बनी रही।

दरऊ रोड पर ग्राम कुरैया में सड़क पर लगभग चार बीघा सरकारी भूमि पर मदरसा स्थित था। राजस्व भूमि ने अतिक्रमण हटाने के लिए मदरसा प्रबंधन को नोटिस दिया था। अतिक्रमण नहीं हटाने पर शनिवार सुबह पांच बजे प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी और पौकलेंड मशीन से मदरसे के चार कमरे और छह दुकाने ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 'घोस्ट विलेज' बनेंगे लग्जरी वेडिंग डेस्टिनेशन, पलायन रोकने की नई पहल

पूरे अभियान को रुद्रपुर एसडीएम मनीष बिष्ट, किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा व सितारगंज, बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारियों की अगुवाई में जिले भर की पुलिस फोर्स की मौजूदगी पूरा किया गया।

अभियान से पहले प्रशासन ने दरऊ चौक, रुद्रपुर रोड से कुरैया की तरफ आने वाली सड़क को तुलसी द्वार और तीसरी तरफ दरऊ रोड से कुरैया को आने वाली सड़क को सील कर दिया। इस दौरान मदरसे के आसपास के क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर दिया। लगभग साढ़े नौ बजे तक चार घंटे चली कार्यवाही में प्रशासन की टीम ने सरकारी भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  रॉयल पंजाबी ग्रुप के मंच पर सजी तीज की महफ़िल, नृत्य और संगीत प्रतियोगिताओं में पंजाबी महिलाओं ने दिखाया अपना हुनर

विधायक बेहड़ ने दिया धरना

किच्छा के ग्राम कुरैया में मदरसे के ध्वस्तिकरण की सूचना मिलते ही विधायक तिलकराज बेहड़ मौके पर रवाना हो गये। लेकिन उन्हें पुलिस ने ग्राम चकौनी में रोक लिया। जिसके बाद वह धरने पर बैठ गये।लेकिन अधिकारियों के समझाने पर वह वापस चले गये।