पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की आड़ में चल रहा था असलहों का कारोबार, न्यूजीलैंड से हो रहा था कंट्रोल एसटीएफ की टीम कर दिया भंडाफोड़

Arms trade was going on under the guise of polytechnic studies, it was being controlled from New Zealand, STF team exposed it

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।उत्तराखंड के शांत शहर काशीपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आईटीआई थाना पुलिस के साथ मिलकर एक खतरनाक अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर को धर दबोचा। पकड़े गए युवक की पहचान आर्यनगर निवासी हर्ष शर्मा के रूप में हुई है, जो पॉलीटेक्निक का अंतिम वर्ष का छात्र है। चौंकाने वाली बात यह है कि वह एक इंटरनेशनल नेटवर्क के लिए काम कर रहा था, जिसका मास्टरमाइंड न्यूजीलैंड में बैठा गुरविंदर सिंह बाजवा उर्फ गूरी है।

आपको बताते चले कि एसटीएफ को लंबे समय से ऊधमसिंहनगर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध हथियारों की आपूर्ति की सूचनाएं मिल रही थीं। दो महीने की कड़ी निगरानी और खुफिया इनपुट्स के बाद एसटीएफ की टीम प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह और आईटीआई थाना पुलिस के साथ आर्य नगर की डॉ. सिंह वाली गली में पहुंची। छापेमारी में हर्ष शर्मा को रंगे हाथों दो पिस्टल (.32 बोर), दो मैगजीन और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर साहब के बंद घर में जब कुछ नहीं मिला, तो चोर उड़ा ले गए टोटियां

व्हाट्सएप से चलता था असलहा नेटवर्क:

पूछताछ में हर्ष ने बताया कि वह न्यूजीलैंड में रह रहे गूरी के सीधे संपर्क में था, जो उसे व्हाट्सएप के माध्यम से लोकेशन, डिलीवरी पॉइंट और टाइमिंग बताता था। हर्ष को हर पिस्टल की डिलीवरी पर ₹10,000 मिलते थे। वह अब तक काशीपुर, रामपुर और मुरादाबाद में दर्जनों हथियारों की सप्लाई कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेतरतीब हाईवे कट बना मौत का कारण, स्कूटी सवार युवक की मौत, पत्नी-बच्चे घायल

छात्र की आड़ में बना तस्कर:

22 वर्षीय हर्ष काशीपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में सिविल ट्रेड का छात्र है। उसके पिता एक फैक्ट्री में इंजीनियर हैं। पढ़ाई के दौरान ही वह गूरी के संपर्क में आया और धीरे-धीरे पूरी तस्करी की चेन का अहम हिस्सा बन गया।


मेरठ से होती थी सप्लाई:

बरामद दोनों पिस्टल मेरठ में तैयार की गई थीं। इससे संकेत मिलता है कि उत्तर प्रदेश के कुख्यात हथियार बाजार से भी इस नेटवर्क के गहरे संबंध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरेले की हरियाली में रंगा काशीपुर, पर्वतीय समाज ने विधायक कार्यालय में मनाया लोक आस्था का पर्व

एसटीएफ का बड़ा खुलासा जल्द:

एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हर्ष से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। संभावना है कि जल्द ही इस इंटरनेशनल रैकेट के और भी चेहरे बेनकाब होंगे।