उत्तराखंड रजत जयंती महोत्सव: शोभा बढ़ाने आ रहे हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य स्थापना का रजत जयंती महोत्सव (25 वर्ष पूरे होने का अवसर) प्रदेशवासियों के लिए बेहद यादगार बनने जा रहा है, क्योंकि इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं।


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

 

  • तिथि: 9 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस)।
  • कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और प्रदेश की जनता के बीच मौजूद रहेंगे।
  • महत्व: प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड से गहरा जुड़ाव रखते हैं और पहले ही कह चुके हैं कि “21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है।”
यह भी पढ़ें 👉  फेयर प्राइस डीलरों ने भुगतान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी, 5 नवंबर को खाद्य आयुक्त कार्यालय पर तालाबंदी की धमकी

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सहमति बन चुकी है और अंतिम अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अल्मोड़ा की महावतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान, अनुभव को बताया 'अद्भुत'

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का संभावित कार्यक्रम

 

  • विशेष सत्र: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास गाथा को सामने रखने के लिए होने वाले विशेष विधानसभा सत्र को संबोधित कर सकती हैं।

9 नवंबर को उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करेगा और इस रजत जयंती महोत्सव में देश के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति से यह समारोह भव्य और महत्वपूर्ण हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में रोजगार मेला: 8वीं पास से पोस्टग्रेजुएट तक के युवाओं को मिलेगा नौकरी का अवसर
Ad