राजू अनेजा, काशीपुर।रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में रविवार को रॉयल पंजाबी ग्रुप द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों और लोकगीतों की गूंज से माहौल संगीतमय हो उठा।
उल्लेखनीय है कि रॉयल पंजाबी ग्रुप के इस आयोजन ने न सिर्फ तीज जैसे पारंपरिक पर्व को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया, बल्कि महिलाओं को एक सशक्त मंच भी प्रदान किया।पंजाबी संस्कृति के संरक्षण और महिला एकजुटता को समर्पित इस ग्रुप में 120 महिलाएं सक्रिय सदस्य हैं। इसकी संस्थापक उर्वशी दत्त बाली ने बताया कि इससे पहले ग्रुप लोहड़ी और होली समेत तीन बड़े आयोजन कर चुका है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रितु भल्ला रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। रॉकी टेंट हाउस के संचालक राकेश अरोरा ने मंच से घोषणा करते हुए संस्था को आजीवन नि:शुल्क सहयोग देने की बात कही। उन्होंने अब तक हुए चारों आयोजनों में भी साज-सज्जा का जिम्मा नि:शुल्क निभाया।
डांस, रील और सेल्फी प्रतियोगिताओं ने जमाया रंग
महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। सोलो डांस पर श्रीमती शीतल अरोड़ा, श्रीमती दीक्षा चावला और शशांक चावला ने प्रस्तुति दी। वहीं पूनम अरोड़ा, दीप्ति अरोड़ा, शालू अरोड़ा, ममता सेठी, रिशु कौर और कोमल सयाल के समूह नृत्य ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।
रील प्रतियोगिता में 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें पलक अरोड़ा विजेता बनीं। फिल्म अभिनेता आनंद बलराज ने विजेता की घोषणा की। सेल्फी प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों में से शामली रहैजा ने बाजी मारी।
तीज क्वीन बनीं नैन्सी चीमा
कार्यक्रम में तीज क्वीन के रूप में नैन्सी चीमा का नाम घोषित किया गया। कार्यक्रम की जज की भूमिका मोनालिसा ब्यूटी पार्लर की स्वामी श्रीमती सुषमा चिकारा एवं खूबसूरत ब्यूटी पार्लर की स्वामी प्रीति कपूर ने निभाई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें