पूर्व सीएम त्रिवेद्र बोले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छल से मारा गया था,

खबर शेयर करें -

देहरादून: हम पांडवों की धरती के लोग हैं। जब कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छल से मारा गया तो द्रौपदी ने शोक नहीं किया, बल्कि दोनों हाथ उठाकर उस छल का बदला लेने के लिए पांडवों को प्रेरित किया।
यह बात पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बालावाला में आयोजित बसंतोत्सव गढ़ होली मिलन समारोह के दौरान जनता से कही। उन्होंने कहा कि मैने हमेसा जनता के हित के लिए कार्य किया है। इस दौरान मैन अपने दामन पर कोई भी दाग नही लगने दिया है। में काजल की कोठरी से साफ सुथरा निकला हु। मैंने प्रदेश की जनता के लिए कोई ऐसा कार्य नही किया जिससे मुझे जनता से आंख मिलाने में शर्म महशुस हो। जिसके लिए मुझे संतोष है।
उन्होंने कहा कि में हमेशा साफ और स्वच्छ राजनीति का पक्षधर हूं। राजनीति में यह राह थोड़ा कठिन है। लेकिन में कभी भी इस रास्ते से नही हटूंगा। उन्होंने समर्थकों से कहा कि उन्हें भावुक होने की जरूरत नहीं है। वह कभी भी अपने विधानसभा जनता को यह महसूस नहीं होने कि उनके विधायक ने कोई गलत काम किया है। पूर्व सीएम देहरादून के बालावाला में आयोजित बसंतोत्सव गढ़ होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की।