बाली के दरबार मे पुष्कर का प्रस्ताव हुआ एक सिरे से खारिज,पूर्व पार्षदों के बोर्ड न हटाने के मामले पर एकजुट दिखा बोर्ड

Pushkar's proposal was rejected outright in the court of Bali, the board appeared united on the matter of not removing the board of former councilors.

खबर शेयर करें -

काशीपुर के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों का भी  किया जाएगा पूरा सम्मान-दीपक बाली मेयर

राजू अनेजा,काशीपुर।नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड की आज दूसरी बैठक महापौर श्री दीपक बाली की अध्यक्षता में निगम सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान वार्ड नं 17 के पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट द्वारा सभी पूर्व पार्षदों के बोर्ड हटाने और नव निर्वाचित पार्षदों के बोर्ड पर पार्षद एव मेयर का फोटो अंकित करने का प्रस्ताव रखा गया परंतु पार्षद पुष्कर के इस प्रस्ताव को पूरे बोर्ड ने एकजुटता के साथ नकारते हुए खारिज कर दिया तथा सर्व समिति के साथ यह तय किया गया कि सभी वार्डो के पार्षदों के आवास के सामने उनके नाम के बोर्ड लगेंगे और उन पर पार्षद और मेयर की फोटो न लगाकर बल्कि उस क्षेत्र के सफाई नायक तथा पर्यावरण मित्रों के टेलीफोन नंबर अंकित होंगे ताकि जनता जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क कर सफाई आदि में मदद ले सके। इस दौरान मेयर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सम्मान किया जाएगा और काशीपुर में होने वाले विकास कार्यो के नाम पूर्व जनप्रतिनिधियों के नाम पर रखने की बात कही।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  इंसाफ !दुष्कर्म के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब दोषमुक्त पाए जाने पर उतनी ही सजा जेल में काटेगी झूठा आरोप लगाने वाली लड़की

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें