काशीपुर के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों का भी किया जाएगा पूरा सम्मान-दीपक बाली मेयर
राजू अनेजा,काशीपुर।नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड की आज दूसरी बैठक महापौर श्री दीपक बाली की अध्यक्षता में निगम सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान वार्ड नं 17 के पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट द्वारा सभी पूर्व पार्षदों के बोर्ड हटाने और नव निर्वाचित पार्षदों के बोर्ड पर पार्षद एव मेयर का फोटो अंकित करने का प्रस्ताव रखा गया परंतु पार्षद पुष्कर के इस प्रस्ताव को पूरे बोर्ड ने एकजुटता के साथ नकारते हुए खारिज कर दिया तथा सर्व समिति के साथ यह तय किया गया कि सभी वार्डो के पार्षदों के आवास के सामने उनके नाम के बोर्ड लगेंगे और उन पर पार्षद और मेयर की फोटो न लगाकर बल्कि उस क्षेत्र के सफाई नायक तथा पर्यावरण मित्रों के टेलीफोन नंबर अंकित होंगे ताकि जनता जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क कर सफाई आदि में मदद ले सके। इस दौरान मेयर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सम्मान किया जाएगा और काशीपुर में होने वाले विकास कार्यो के नाम पूर्व जनप्रतिनिधियों के नाम पर रखने की बात कही।