काशीपुर में रेलवे हादसा: डंपर ने तोड़ी ओएचई लाइन, दो घंटे थमी रही काशीपुर-बरेली पैसेंजर

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,काशीपुर। रविवार को काशीपुर-बरेली रेलमार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हेमपुर स्माइल हॉल्ट के पास एक डंपर ने रेलवे की ओएचई लाइन (Over Head Electric Line) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। परिणामस्वरूप काशीपुर से बरेली जाने वाली 55302 पैसेंजर ट्रेन करीब दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही।

बिजली सप्लाई बाधित होने से ट्रेन में फंसे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर गेट संख्या 37 पर फाटक बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। गर्मी और धूप में लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव: 12 जिलों में 32,959 खाली पदों पर 20 नवंबर को वोटिंग

गेटमैन भूपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह 8 बजे से ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब 12 बजे जब वे ट्रेन के लिए फाटक बंद कर रहे थे, तभी एक डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन आगे बढ़ाया और ओएचई लाइन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विद्युत लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रेल ट्रैक की पावर सप्लाई ठप पड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस संगठन में बदलाव: 12 जिलों और शहरों में 27 नए अध्यक्षों की घोषणा

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तकनीकी टीम ने लाइन को दुरुस्त किया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। फाटक खुलने के बाद ही दोनों ओर जमा वाहनों की कतार धीरे-धीरे छंटी।

आरपीएफ एएसआई एफएस राणा ने बताया कि घटना की पूरी वीडियोग्राफी की गई है। एआरटीओ कार्यालय से डंपर की जानकारी निकालकर मालिक और चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड BJP संगठन में नई ऊर्जा भरने की तैयारी: जल्द घोषित होंगे मोर्चों के जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के रुके रहने के दौरान उन्हें पानी और हवा तक नहीं मिल पाई। कई यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए टैक्सी और अन्य वाहनों से रवाना हुए। महिला यात्रियों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी।

 

Ad