रेलवे मजिस्ट्रेट की औचक छापेमारी, लालकुआं : 5 ट्रेनों में पकड़े गए 16 बिना टिकट यात्री, 2 को भेजा गया जेल

खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्द्वानी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) इमरान मोहम्मद खान ने उत्तराखंड से गुजरने वाली विभिन्न रेलगाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस छापेमारी के दौरान किच्छा, पंतनगर और सिडकुल हाल्ट जैसे स्टेशनों पर विशेष नजर रखी गई।

🔍 इन ट्रेनों में हुई छापेमारी

रेलवे मजिस्ट्रेट ने सुबह के समय आवागमन करने वाली कुल 5 प्रमुख ट्रेनों की जांच की, जिनमें शामिल हैं:

  • बरेली से लालकुआं आने वाली पैसेंजर ट्रेन।

  • बेंगलुरु एक्सप्रेस।

  • लालकुआं से काशीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन।

  • काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम में सड़क चौड़ीकरण के लिए चला 'पीला पंजा', ₹4 करोड़ से बदलेगी शहर की तस्वीर

👮 सुरक्षा बल के साथ कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई के दौरान लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में जवान तैनात रहे। मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल की टीम को अचानक देख कई बिना टिकट यात्रियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर 16 यात्रियों को दबोच लिया गया।


⚖️ जुर्माना और जेल की कार्रवाई

पकड़े गए सभी यात्रियों को बस के माध्यम से लालकुआं लाया गया, जहां रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष उनकी पेशी हुई:

  • जुर्माना: 14 यात्रियों ने मौके पर ही निर्धारित जुर्माना अदा कर दिया, जिसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

  • जेल: चमरूवा निवासी दो यात्रियों के पक्ष में कोई भी परिजन कोर्ट नहीं पहुंचा और न ही उन्होंने जुर्माना भरा। इसके बाद नियमानुसार उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया

यह भी पढ़ें 👉  शहीदों के परिवारों को सम्मान: लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल ने बनाई वीरांगनाओं के लिए चार 'आशियाने', कुमाऊं रेजीमेंट को सौंपे

📢 यात्रियों के लिए संदेश

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है। आने वाले दिनों में मुख्य स्टेशनों और हाल्ट स्टेशनों पर इसी तरह की आकस्मिक छापेमारी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  घर पर ही रची गई थी हमले की साजिश, ‘तीसरी आंख’ ने खोल दिए पूरे राज

Ad Ad