रेलवे पटरी पर लोहे का नट और पत्‍थर रखकर दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश ,रेलवे पुलिस ने इन दो संदिग्‍धों को लिया हिरास्‍त में

Conspiracy to derail Doon Express by placing iron nut and stone on the railway track, Railway Police took these two suspects into custody

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,हरदोई।लखनऊ-बरेली रेलवे लाइन पर दून एक्‍सप्रेस को डिरेल करने की साजिश थी। शनिवार की सुबह इसकी कोशिश भी गई। हरदोई में पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर लोहे का नट और पत्‍थर रखा गया था। गनीमत रही कि ट्रेन पत्‍थर से टकराते हुए निकल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस, आरपीएफ और एजेंसियां अलर्ट हो गईं। साजिश रचने के इल्‍जाम में दो संदिग्‍धों को हिरास्‍त (कस्‍टडी) में लिया गया है।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस विभाग के ऑला अफसर भी मौके पर पहुंच गए। इस वारदात से हड़कंप मच गया है। वारदात शनिवार सुबह करीब 7:35 बजे की है। हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र में पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर लोहे का नट और पत्थर रखकर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई। इस दौरान ट्रेन पत्थर से टकराते हुए आगे भी निकल गई। ट्रेन चालक की सतर्कता से हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ सड़क हादसा: हरेला पर्व से पहले खुशियां मातम में बदलीं, माँ के सामने बेटी ने तोड़ा दम

लेकिन ट्रेन को डिरेल करने की साजिश किसने और कैसे की यह पता लगाना जरूरी है। घटना की जानकारी पाकर आरपीएफ की टीम और कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी पाकर फील्ड यूनिट टीम ने भी मौके पर पहुंच कर फिंगरप्रिंट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद खबर!वरिष्ठ समाजसेवी संजीव चौधरी का हृदयगति रुकने से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

आरपीएफ टीम और पुलिस टीम ने वही मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये किशोर बताए जा रहे हैं। इस घटना से रेलवे ट्रैक और इंजन को भी मामूली नुकसान आने की बात बताई जा रही है। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक घटनास्थल पर दून एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही। इस मामले में पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। आरपीएफ भी अपनी कार्रवाई कर रही है। घटनास्‍थल के आसपास के इलाकों में भी घटना के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपितों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। तथ्यों की गहन छानबीन के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मसूरी-धनोल्टी मार्ग बाधित