उत्तराखंड में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, 20 सितंबर तक जारी रहेगा अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में इस बार हुई बारिश ने पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अगस्त माह में जहाँ आमतौर पर 300 से 400 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार 574 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 20 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, जिसके लिए सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
लगातार हो रही बारिश से मैदानी और पहाड़ी दोनों ही क्षेत्रों में मुश्किलें बढ़ गई हैं। खटीमा, बनबसा-टनकपुर और लालकुआं जैसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं, पर्वतीय मार्गों पर कई जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़कें बाधित हो गई हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है।
राहत और बचाव कार्य जारी
आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। खटीमा और बनबसा में जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुँचाया गया है। लालकुआं में भी करीब 90 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। भूस्खलन से बंद हुई सड़कों को खोलने का काम भी तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत-बचाव कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें