उत्तराखंड में आफत की बारिश से जिंदगी बेपटरी, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आफत की बारिश से जिंदगी बेपटरी है. नदी नालों के बढ़े जलस्तर से लोग खौफजदा हैं. अब एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है. राजधानी देहरादून समेत 10 जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं.

हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का पूर्नानुमान लगाया है.

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार

10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के बाद प्रशासन मोड पर है. राजधानी देहरादून में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा ढह गया. मंदिर के मार्ग में मलबा गिरने की वजह से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है. कई जगहों पर जल भराव की समस्या पैदा हो गई है. प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने को कहा है. बरसात में निकलने से पहले नालों का जलस्तर जांच करने की हिदायद दी गई है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज फिर बदल सकता हे मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश होने की संभावना

निकलने से पहले जान लें मौसम का अपडेट

सड़कों पर गड्ढों की जानकारी भी पहले से होनी चाहिए. बरसाती नाले से गाड़ी को निकालने की कोशिश नहीं करें. नालों में पानी भर जाने से गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाता. वीकेंड पर शहर में कई जगह जलजमाव होने से वाहन चालकों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा. देहरादून में मूसलाधार बारिश से तापमान काफी गिर गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. उत्तराखंड में बारिश के साथ भूस्खलन की घटनाएं देखने को आ रही हैं. सड़कों पर पहाड़ों से मलबा गिरने के कारण यातायात बंद करना पड़ा है.