रामलीला छोड़कर थाने पहुँचे राम, लक्ष्मण और सीता, गिरफ्तारी की मांग पर अनोखा प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। यहाँ रामलीला के कलाकार रामलीला का मंचन छोड़कर अपने पात्रों की वेशभूषा में ही प्रदर्शन करने कोतवाली पहुँच गए। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता और हनुमान जैसे कलाकार अपनी पोशाकों में प्रदर्शन करते दिखे, जिसने भी यह दृश्य देखा, वह आश्चर्यचकित रह गया।


 

फर्जी मुकदमे दर्ज होने का आरोप, कमेटी ने की गिरफ्तारी की मांग

 

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट बैठक में 'महक क्रांति' को मंजूरी, 6 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

70 साल पुरानी सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के कलाकार और पदाधिकारी अपने ऊपर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों से परेशान होकर कोतवाली पहुँचे थे। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। कमेटी के सदस्य जितेंद्र पाल पाठी ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक रसूखदार लोग कमेटी और उसकी संपत्ति पर कब्ज़ा करने की नीयत से कलाकारों और पदाधिकारियों पर लगातार फर्जी मुकदमे करवा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसी दबाव के चलते उन्हें रामलीला करने, राम बारात निकालने और रावण दहन के लिए अनुमति नहीं मिल पाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बढ़ी गर्मी, मानसून की विदाई जल्द

 

सीएम धामी से हस्तक्षेप की मांग

 

समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रामभक्त भाजपा सरकार से उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में षड्यंत्रकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होगी और कलाकारों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 27 सितंबर को होगी यूटीईटी परीक्षा, 39 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे
Ad Ad Ad