रामनगर: 78 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, आत्महत्या का संदेह

खबर शेयर करें -

रामनगर (नैनीताल): नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के उमेदपुर गांव में शनिवार, 6 दिसंबर को 78 वर्षीय रक्सपाल सिंह पूरेवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


🏠 घटना का विवरण

  • मृतक: रक्सपाल सिंह पूरेवाल (78 वर्ष), निवासी उमेदपुर गांव।

  • परिजन: वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके दोनों बेटे—एक कनाडा और दूसरा अमेरिका—में विदेश में रहते हैं।

  • हथियार: रक्सपाल सिंह के पास अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर थी।

  • प्रत्यक्षदर्शी: घर में काम करने वाले सुभाष ने बताया कि वह और मृतक की पत्नी सुबह आंगन में थे, तभी अचानक घर के अंदर से गोली चलने की आवाज आई। अंदर जाने पर रक्सपाल सिंह लहूलुहान हालत में मिले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा और उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमितीकरण और समान वेतन पर कट-ऑफ डेट आगे बढ़ाने पर मंथन

💊 डिप्रेशन का एंगल

  • पुलिस पुष्टि: एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि रक्सपाल सिंह ने आत्मघाती कदम उठाया है। मौके पर उनकी मौत हो चुकी थी।

  • पड़ोसी का बयान: पड़ोसी परमजोत सिंह ने बताया कि रक्सपाल सिंह कुछ समय से डिप्रेशन की दवाएं ले रहे थे। आशंका है कि इसी कारण उन्होंने आत्महत्या की हो।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: टिहरी के सतीश राणा सहित उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

🔍 पुलिस जांच

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, फॉरेंसिक टीम (FSL) को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस फिलहाल तमाम एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड टॉपर: CM धामी ने 240 छात्रों के दल को 'भारत दर्शन' शैक्षिक भ्रमण पर किया रवाना

क्या आप डिप्रेशन के लक्षणों या इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी चाहेंगे?