रामनगर: 12 लाख की जूलरी-नगदी बरामद, ₹30 लाख के आभूषण सहित एक आरोपी गिरफ्तार; दो बड़ी चोरी का खुलासा

खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आज, मंगलवार (16 दिसंबर), को रामनगर कोतवाली पहुँचकर चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया। पुलिस ने दोनों मामलों में कुल 42 लाख रुपये की चोरी की गई नगदी और ज्वैलरी बरामद की है।


1. रिजॉर्ट चोरी (शादी समारोह के दौरान)

  • घटना: 3 नवंबर 2025 को टीयारा रिजॉर्ट रामनगर में विवाह समारोह के दौरान एक बैग चोरी हो गया।

  • चोरी का माल: बैग में करीब ₹12 लाख नकद, सोने के कीमती आभूषण और मोबाइल फोन था।

  • पीड़ित: विकास अग्रवाल, निवासी संभल (उत्तर प्रदेश)।

  • आरोपी की पहचान: जांच में दो संदिग्ध व्यक्ति सामने आए, जिनका संबंध मध्य प्रदेश के कुख्यात सांसी गैंग से पाया गया। आरोपी कुणाल और अभिनव दोनों निवासी जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) हैं।

  • बरामदगी: पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश में दबिश दी। बाद में सूचना मिलने पर जब टीम वहाँ पहुँची, तो दोनों आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि, मौके से चोरी का बैग बरामद कर लिया गया, जिसमें ₹12 लाख नकद, सोने की अंगूठी और कान की बालियां बरामद की गईं।

  • कार्यशैली: एसएसपी ने बताया कि यह गैंग बड़े होटल-रिजॉर्ट में शादी समारोह के दौरान मेहमान बनकर वारदात को अंजाम देता है।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: झूला टूटने से बच्ची गंभीर रूप से घायल, हल्द्वानी रेफर

2. घर से चोरी (करीब ₹30 लाख की ज्वैलरी)

  • घटना: 8 दिसंबर को रामनगर निवासी सुमन पत्नी नरेंद्र के घर से करीब ₹30 लाख मूल्य के सोने के आभूषण और बिस्किट चोरी हुए थे।

  • गिरफ्तारी: पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सुरागों की मदद से 16 दिसंबर को रामनगर रेलवे भूमि के पास से नवदीप शर्मा निवासी आरके पुरम तिरुमला को गिरफ्तार किया। साथ ही, एक विधि विवादित किशोर को भी संरक्षण में लिया गया।

  • बरामदगी: आरोपियों के कब्जे से दो सोने के बिस्किट, दो चूड़ियाँ और दो कड़े बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹30 लाख रुपये है।

  • पहचान: पीड़ित सुमन ने मौके पर बरामद आभूषणों की पहचान की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दो BJP विधायकों के बीच रस्साकशी: 'हरे पुल' के निर्माण को लेकर विवाद

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 के नकद इनाम की घोषणा की और आमजन से सतर्क रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा हत्याकांड: मुख्य आरोपी के बाद दो और नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, संपत्ति की जाँच शुरू