रवींद्र जडेजा को अचानक बनाया गया कप्तान, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सामने आई बड़ी जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. इस टीम में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है, जो लंबे समस चोट से परेशान चल रहे थे. लेकिन इस सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रवींद्र जडेजा को अचानक एक टीम का कप्तान बनाया गया है.
इस टीम के कप्तान बने रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अपनी फिटनेस साबित करेंगे, इसलिए वह 24 जनवरी से रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते नजर आएंगे. तमिलनाडु के खिलाफ 4 दिवसीय मैच के लिए रवींद्र जडेजा को सौराष्ट्र टीम का कप्तान बनाया गया है. आपको बता दें कि नियमित कप्तान जयदेव उनादकट को इस मैच से आराम दिया जा सकता है. जयदेव उनादकट भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
एशिया कप 2022 के दौरान हुए चोटिल
33 साल के रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी थी. एशिया कप 2022 में वह 2 मैच खेलने के बाद ही बाहर हो गए थे. इसके बाद उनकी इस चोट की सर्जरी भी हुई और तब से ही वह नेशनल क्रिकेट अकैडमी में थे. रवींद्र जडेजा जैसे बड़े मैच विनर का टीम में लौटना सभी भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी होगी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार आंकड़े
रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए 60 टेस्ट में 24.71 के औसत से 242 विकेट लिए और 3 शतक के साथ 36.57 पर 2523 रन बनाए है. रवींद्र जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मैच बदलने का दम रखते हैं.
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें