रविवार कल हल्दूचौड़ में मचेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़: रविवार कल हल्दूचौड़ के सिंगल फार्म स्थित पाल मैदान में हल्दूचौड़ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी। महोत्सव में राज्य के चोटी के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
     हल्दूचौड़ ऑन लाइन 2019 के संस्थापक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जोशी ने बताया कि क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए हल्दूचौड़ महोत्सव सीजन – 2 का भव्य आयोजन रविवार को सांय चार बजे से आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने के साथ ही अपनी सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका दीपा नगरकोटी, प्रहलाद मेहरा, प्रभाकर जोशी के साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी जाऐंगी। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमे विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम मार्गदर्शक रिम्पी बिष्ट व सुमित बिष्ट उपस्थित थे। बता दे कि हल्दूचौड़ में हर वर्ष सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा सका।