रियलमी ने लांच किए दो नए 5जी स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर

खबर शेयर करें -

स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन रियलमी 11 5जी और रियलमी 11 एक्स 5 जी के साथ ही बड्स एयर 5 प्रो एवं बड्स एयर 5 भी लांच करने की घोषणा की।

कंपनी ने यहां कहा कि रियलमी 11 5 जी में 108 एमपी को रियर कैमरा है जिसमें तीन एक्स सेंसर जूम फीचर भी दिया गया है। इसमें 16 एमपी को फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 67 वॉट सुपरवूक चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज फिर बदल सकता हे मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश होने की संभावना

यह मोबाइल मात्र 17 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही इसमें डायनमिक रैम की सुविधा दी गई है जिससे इसके रैम की क्षमता दोगुनी होकर 16 जीबी हो जाती है। इसके दो मॉडल उतारे गए हैं जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 18999 रुपए और आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 19999 रुपए है। इसकी बिक्री 29 अगस्त से शुरू होगी।

कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही रियलमी 11 एक्स 5 जी स्मार्टफोन भी लांच किया गया है जिसमें 64 एमपी को रियर कैमरा है जिसमें दो एक्स सेंसर जूम फीचर है। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें भी 5000 एमएएच की बैटरी है जो 33 वॉट सुपरवूक चार्जिक को सपोर्ट करता है। इससे बैटरी 29 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसका रैम भी डायनमिक है और यह 16 जीबी तक का सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज फिर बदल सकता हे मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश होने की संभावना

इसके भी दो मॉडल उतारे गए हैं जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 14999 रुपए और आठ जीबी रैम एवं 128 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 15999 रुपए है। हालांकि कंपनी ने इन दोनों नये फोन पर कुछ ऑफरों की घोषणा की है। इसकी बिक्री 30 अगस्त से शुरू होगी। इसके साथ ही कंपनी ने ईयर बड्स रियमली बड्स एयर 5 प्रो और बड्स एयर 5 भी लांच किया है जिसकी कीमतें क्रमश: 4499 रुपए और 3499 रुपए है।