उत्तराखंड में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, टैक्स एवं रेवेन्यू इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर निकली बम्पर भर्ती
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की ओर से एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, टैक्स एवं रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए यूकेपीएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेद पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 तय की गयी है। अभ्यर्थी बिना अंतिम समय का वेट करते हुए स्वयं ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
UKPSC EO & Tax and RI Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment Notifications के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam-2023 भर्ती पर जाएं और उसके आगे दिए गए click here लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद Apply Now पर क्लिक करें।
- अब आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद निर्धारित शुल्क भरें और अंत में भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 172.30 रुपये, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 82.30 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों को 22.30 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 85 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 63 पद और टैक्स एवं रेवेन्यू ऑफिसर के लिए 22 पद आरक्षित हैं। भर्ती से विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें