पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण की फीस में बड़ा बदलाव, 20 साल तक संभव होगा रजिस्ट्रेशन

खबर शेयर करें -

केंद्र सरकार ने पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण (Renewal of Registration) की फीस में बड़ा बदलाव किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार का उद्देश्य 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के इस्तेमाल को सीमित करना और प्रदूषण को कम करना है।


 

यह भी पढ़ें 👉  जीएसटी 2.0: सरकार ला रही है नया टैक्स स्लैब, आम जनता को मिलेगी राहत

अब 20 साल तक हो सकेगा रजिस्ट्रेशन

 

नए नियमों के तहत अब 20 साल तक पुराने वाहनों का भी दोबारा रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। हालांकि, इसके लिए वाहन मालिकों को पहले की तुलना में काफी ज्यादा फीस देनी होगी। ये नियम पूरे देश में लागू होंगे, लेकिन दिल्ली-एनसीआर को इसमें छूट दी गई है, क्योंकि वहां पहले से ही पुराने वाहनों पर सख्त पाबंदियां लागू हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विभाजन विभीषिका के पीड़ितों ने महापौर दीपक बाली का जताया आभार

 

नई फीस दरें (GST अतिरिक्त)

 

विभिन्न वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की नई दरें इस प्रकार हैं:

  • मोटरसाइकिल: ₹2,000
  • थ्री-व्हीलर/क्वाड्रिसाइकिल: ₹5,000
  • लाइट मोटर व्हीकल (जैसे कार): ₹10,000
  • इंपोर्टेड मोटर वाहन (2 या 3 पहिया): ₹20,000
  • इंपोर्टेड मोटर वाहन (4 या अधिक पहिया): ₹80,000
  • अन्य वाहन: ₹12,000
  • इनवैलिड कैरिज: ₹100
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : 'श्रीलंका टापू' के ग्रामीण हर बरसात में होते हैं अलग-थलग, बुनियादी सुविधाओं से वंचित

सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से पुरानी और प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियां धीरे-धीरे सड़कों से हटेंगी, जिससे पर्यावरण और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।

Ad Ad Ad